Patna : बिहार के फेयर प्राइस विक्रेताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पटना के डाक बंगला चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चौराहे को दोनों ओर से जाम कर दिया, जिससे शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात ठप हो गया.
पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन स्थल जाने के लिए कहा, लेकिन वे उग्र हो गए और बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास की ओर आगे बढ़ने लगे. ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन और लाठीचार्ज किा.
#WATCH | पटना: बिहार के फेयर प्राइस विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर पटना में विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया। pic.twitter.com/k2ky5WNLay
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
पुलिस से झड़प, बैरिकेड तोड़े
दरअसल फेयर प्राइस विक्रेता अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शकारियों ने डाक बंगला चौराहे को जाम कर दिया. पुलिस ने उन्हें गर्दनीबाग धरना स्थल जाने को कहा, तो वे प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने लगे. इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने लगे. पुलिस द्वारा रोके जाने पर हाथापाई की नौबत आ गई.
वाटर कैनन और लाठीचार्ज किया गया
पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की और लाठीचार्ज भी किया. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया.
DSP ने कहा-प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए
डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) कृष्ण मुरारी प्रसाद ने इस संबंध में कहा कि हर किसी को विरोध करने का अधिकार है. लेकिन प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए. कहा कि उन्हें समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने और बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की. पुलिस से धक्का-मुक्की भी की गई, इसलिए कार्रवाई करनी पड़ी.
#WACTH | पटना, बिहार: DSP लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया, "हर कोई विरोध करता है, विरोध शांतिपूर्ण होना चाहिए। इन्होंने डाक बंगला क्रॉसिंग को दोनों तरफ से जाम कर दिया। उन्हें गर्दनीबाग जाने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन वे प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने की कोशिश कर रहे थे।… https://t.co/Rq05KdT8pR pic.twitter.com/ymqfvgoOvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025
9 अगस्त को शुरू हुई थी पदयात्रा
बता दें कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने बीते 9 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर पश्चिम चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से पदयात्रा शुरू की थी. जो विभिन्न जिलों से होते हुए पटना के गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा पहुंच गई है. इस विरोध-प्रदर्शन को राज्यभर के राशन डीलर का समर्थन मिल रहा है.
आंदोलन तेज करने की चेतावनी
डीलरों का कहना है कि वे सालों से सेवाएं दे रहे हैं. लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस नीति या स्थायी लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बार-बार आश्वासन के बावजूद आदेश जारी नहीं किए गए, जिससे उनकी आजीविका असुरक्षित बनी हुई है.
आंदोलनकारी डीलरों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कोई निर्णय नहीं लेती, तो वे राज्यव्यापी हड़ताल का रास्ता अपनाएंगे, जिससे जन वितरण प्रणाली बुरी तरह प्रभावित हो सकती है.
क्या हैं डीलरों की प्रमुख मांगें
सभी डीलरों का नियमितीकरण
निश्चित वेतनमान और कर्मचारी का दर्जा
न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करना
जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत सेवा कर रहे डीलरों के लिए स्थायी नीति बनाना
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment