Search

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन जारी, हालात बेकाबू. पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दिया, आर्मी चीफ ने मांगा था इस्तीफा

Kathmandu :  सोशल मीडिया पर प्रतिबंध लगाये जाने और भ्रष्टाचार के विरोध में नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसक प्रदर्शन जारी है. हालांकि कल ही आईटी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरंग ने बयान जारी कर कहा था कि नेपाल सरकार द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगाया गया बैन हटा लिया गया है. इन्हें धीरे-धीरे बहाल किया जायेगा..

 

 

 

 

 

लेकिन  प्रदर्शनकारी  उनकी बात नहीं मान रहे हैं. उनका प्रदर्शन जारी है. एक वीडियो में नजर आ रहा है कि प्रदर्शनकारी सुरक्षा बलों का पीछा करते हुए उन पर पथराव कर रहे हैं. 

 

मामला इतना गंभीर हो गया है कि आर्मी चीफ ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देने को कहा है. खबर है ओली ने आर्मी से मदद मांगी थी कि उन्हें देश से बाहर निकलने में मदद करे. उन्होंने आर्मी  चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल से स्थिति नियंत्रित करने के लिए बातचीत की.   

 

सूत्रों के अनुसार, सेना प्रमुख ने ओली को सत्ता छोड़ने की सलाह देते हुए कहा कि बिना सत्ता छोड़े हालात को संभालना मुश्किल है. पीएम ओली ने अपने और अन्य मंत्रियों की सुरक्षित निकासी के लिए सेना की मदद भी मांगी है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से सुरक्षित बाहर निकलने की भी अपील की. सूत्रों के अनुसार  पीएम ओली ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 

 


 खबर है कि प्रदर्शनकारियों ने आज मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा, रमेश लेखक और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के घर तोड़-फोड़ और आगजनी की है. बता दें कि कल रमेश लेखक गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दिया था.

 

आज स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल व कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी का इस्तीफा भी सामने आ गया है. संसद भवन के बाहर सुबह से ही प्रदर्शनकारियों की प्रधानमंत्री ओली के खिलाफ नारेबाजी जारी हैं.  राजधानी में सुबह से कर्फ्यू हटा लिया गया, लेकिन राष्ट्रपति भवन, उपराष्ट्रपति आवास, प्रधानमंत्री आवास सहित सिंहदरबार और संसद भवन के आसपास प्रतिबंध जारी है.

 

अहम बात यह है कि विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम छह बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ओली ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है  

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp