Hazaribagh: डीवीसी के पास अंतरजातीय विप्लवी विवाह कराया गया. यहा विवाह प्रचारक संघ की ओर से कराया गया. इसमें रितेश व तृप्ति का आनंद मार्गी पद्धति से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विप्लवी विवाह हुआ. इस विवाह की खासियत यह है कि इसमें वधू पक्ष की ओर से महिला पौरोहित्य ब्रह्मचारिणी मंत्रीता आचार्या एवं वर पक्ष की ओर से पुरुष पौरोहित्य आचार्य नवतीतानंद अवधूत वैदिक मंत्र उच्चारण होता है. आनंद मार्ग पद्धति से होने वाले विप्लवी में न तो दहेज लिया जाता है और न ही जाति का बंधन होता है. इस विवाह में वर एवं वधू दोनों के परिवार की सहमति अति आवश्यक है. जब दोनों पक्ष तैयार हो जाते हैं तब विवाह कराया जाता है. दोनों परिवार का समान विचारधारा का होना जरुरी है.
इसे भी पढ़ें – ए राजा के NDA नेता Bad Elements हैं वाले बयान पर लोस में बवाल, माफी की मांग
Leave a Reply