काठभारी पंचायत में आवास मित्र के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज [caption id="attachment_291857" align="aligncenter" width="248"]
alt="" width="248" height="300" /> प्रमोद सारस्वत[/caption]
प्रदेश कमेटी का जल्द किया जाएगा गठन
दो दिवसीय बैठक में घोषणा पत्र के नाम से कुल 11 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक में बड़ी संख्या में पूरे भारत वर्ष से भी विप्र फाउंडेशन के सदस्य, पदाधिकारी उपस्थित हुए थे. आने वाले समय में विप्र फाउंडेशन के द्वारा कई कार्यक्रम झारखंड प्रदेश में आयोजित किए जाएंगे. अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि जल्द ही रांची में प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया जाएगा एवं रांची में एक बैठक बुलाकर विप्र फाउंडेशन के द्वारा होने वाले सभी कार्यों की विधिवत घोषणा की जाएगी. पवन शर्मा और प्रमोद सारस्वत को कई संगठनों ने बधाई दी है. इसे भी पढ़ें-सरायकेला:">https://lagatar.in/seraikela-17-cases-were-heard-in-the-jail-court-two-cases-were-executed-and-two-were-released/">सरायकेला:जेल अदालत में 17 मामलों की हुई सुनवाई, दो मामलों का निष्पादन कर दो को किया गया रिहा [wpse_comments_template]

Leave a Comment