Lagatardesk : महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा का एक नया वीडियो सामने आया है .जिसमें वह बरसाना के एक मंदिर में नजर आ रही है.जिसमें वो होली के रंगो में रंगी नजर आ रही है. इस वीडियो में मोनालिसा का पूरा रंग-ढंग बदला नजर आ रहा है और वह कृष्ण भक्ति में लिन नजर आ रही हैं.
क्यों मनाई जाती है लट्ठमार होली
तो वहीं इस वीडियो में मोनालिसा बता रही हैं कि आखिर क्यों बरसाना में लट्ठमार होली मनाई जाती है. वह कह रही हैं, मैं हूं आज नंदभवन के नंदगांव में हूं. जहां पर बरसाने से राधा रानी और उनकी सखियां आती हैं कान्हा जी और ग्वालों का निमंत्रण देने. निमंत्रण देने के लिए वो लाती हैं गुलाल और पुष्पों की माला.लेकिन आपको बता दें कि वीडियो में दिख रही ये लड़की मोनालिसा नहीं बल्कि एआई द्वारा बनाया गया है. ऐसे में फैंस की यह चिंता बेवजह है और उन्होंने कोई एक्टिंग नहीं छोड़ी है.
द डायरी ऑफ मणिपुर’ डेब्यू करेंगी मोनालिसा
बता दें कि महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ नाम की फिल्म से डेब्यू करेंगी, जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. मोनालिसा फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं और वह एक्टिंग और डांसिंग की क्लासेस ले रही हैं. ऐसे में फैंस मोनालिसा को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं