https://www.instagram.com/reel/DF9j_NSPROT/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किये वीडियो में मोनालिसा एक कमरे में बैठी नजर आ रही है. जहा वो चॉक से स्लेट पर `क ख ग` लिख रही हैं. इस दौरान सनोज मिश्रा मोनालिसा को लिखने में मदद करते नजर आ रहे हैं.तो वहीं सनोज मोनालिसा से कहते हैं कि अगर वह पढ़ना-लिखना नहीं सिखेगी में तो वह इंस्टाग्राम कैसे यूज करेंगी. पोस्ट पर टेक्स्ट कैसे करेगी. इस पर मोनालिसा कहती हैं कि वह इंस्टाग्राम पर केवल फोटो अपलोड करती हैं. टेक्स्ट नहीं करती हैं. यह बोलकर हंस पड़ती हैं. वीडियो अपलोड होते ही फैंस ने मोनालिसा और सनोज मिश्रा दोनों की लगन की तारीफ की. बता दें, मनोलिसा को सनोज ने फिल्म का ऑफर दिया है. इस फिल्म का नाम `द डायरी ऑफ मणिपुर` है.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
वायरल गर्ल मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू, डायरेक्टर सनोज मिश्रा बने टीचर

Lagatardesk : महाकुंभ 2025 वायरल गर्ल मोनालिसा का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह डायरेक्टर से पढ़ना-लिखना सीख रही है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा `धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है, आज के समाज के लिए पढ़ाई बहुत ही जरूरी है. ऐसे में जो पढ़ाई से वंचित रह जाते है, वो समाज से पिछड़ जाते है. वायरल गिर्ल मोनालिसा भी वैसी ही है, जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने.
Leave a Comment