Search

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, विरार अस्पताल की आग National News नहीं, विवाद

Mumbai : मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग की वजह से 13 कोरोना मरीजों की मौत कोलेकर महाविकास अघाड़ी सरकार और विपक्षी दल भाजपा में ठन गयी है. इस घटना के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए विवादित बयान दिया है.

राजेश टोपे ने कहा कि विरार के अस्पताल में लगी आग कोई नैशनल न्यूज़ नहीं है.
  राजेश टोपे ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि हम रेमडेसिविर के बारे में बात कर सकते हैं, ऑक्सिजन के बारे में बात कर सकते हैं लेकिन विरार की घटना कोई नैशनल न्यूज़ नहीं है. यह एक राज्य की घटना है और राज्य सरकार इस पर उचित कदम उठा रही है.

 महाविकास अघाड़ी सरकार और उनके मंत्रियों की संवेदना मर चुकी है

विरार की घटना पर शोक जताते हुए विधान परिषद में नेता विपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा है कि और कितने निर्दोष लोगों की बलि ली जायेगी, तब कोई खबर नैशनल न्यूज़ बनेगी?  कहा कि राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार और उनके मंत्रियों की संवेदना मर चुकी है. इसी कारण महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. प्रवीण दरेकर  ने कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. उसे ठीक करने की बजाय मंत्री टीवी पर चमकने के लिए कुछ भी बयान दे रहे हैं.

परिजनों को 12 लाख का मुआवजा

विरार आग हादसे में मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से 5- 5 लाख रुपये जबकि वसई- विरार महानगरपालिका की तरह से भी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने कही . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.


https://lagatar.in/patna-jeep-fell-into-ganga-after-breaking-railing-pipa-bridge-8-bodies-recovered/53844/



Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp