Search

फिर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट अनुष्का,वीडियो वायरल

Lagatar desk : बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के सबसे चहेते कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा एक बार फिर आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे. महाराज जी के आश्रम में दोनों ने आशीर्वाद लिया और उनसे आत्मिक व जीवन से जुड़ी बातें साझा की

 

 

 

सर्दियों में भी नहीं डगमगाई आस्था

हर साल की तरह इस बार भी सर्दियों के मौसम में अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंची. दोनों ने गर्म कपड़े पहन रखे थे और माथे पर तिलक लगाए नजर आए. ठंड के बावजूद उनकी आस्था और भक्ति में कोई कमी नहीं दिखी. आश्रम में दोनों को जमीन पर बैठकर महाराज जी से बातचीत करते हुए देखा गया.

 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वृंदावन के प्रेमानंद महाराज के पुराने भक्त रहे हैं और वे लगभग हर साल सर्दियों में उनके दर्शन के लिए जरूर आते हैं. इन दिनों जहां कई सेलेब्रिटीज फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी से मिलने की चर्चा में हैं, वहीं भारत में मौजूद होने के बावजूद विराट और अनुष्का ने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने के बजाय वृंदावन जाकर बाबा जी का आशीर्वाद लेना ही प्राथमिकता दी.

 

प्रेमानंद महाराज की सीख से भावुक हुई अनुष्का

आश्रम में बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा महाराज जी की बातें ध्यान से सुनती नजर आई. उनके चेहरे पर भावुकता साफ दिखाई दी और उनकी आंखे आंसुओ से भर आई. प्रेमानंद महाराज ने दोनों को उपदेश देते हुए कहा -अपने कार्य को सेवा समझिए, गंभीर भाव से रहिए, विनम्र रहिए और नाम जप कीजिए.

 

अपने असली पिता को देखने की लालसा मन में होनी चाहिए.उन्होंने आगे कहा -ऐसी भावना रखिए कि हमें सब सुख मिल गया है, अब हमें सिर्फ आप चाहिए. और जब आप मिल जाते हैं, तो सारा सुख आपके चरणों में ही होता है.

 

विराट कोहली ने सिर हिलाकर जताई सहमति

इस दौरान अनुष्का ने महाराज जी से कहा -हम आपके हैं महाराज जी. इस पर प्रेमानंद महाराज ने उत्तर दिया -हम सब श्री जी के हैं, उन्हीं की छत्रछाया में हैं, हम सब उसी के बच्चे हैं.महाराज जी की हर बात को विराट कोहली बेहद ध्यान से सुनते नजर आए और सहमति में बार-बार सिर हिलाते दिखे.

 

बच्चों के साथ भी ले चुके हैं आशीर्वाद

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए पहुंचे हों. इससे पहले भी वे कई बार वृंदावन आ चुके हैं. एक अवसर पर वे अपने बच्चों वामिका और अकाय को भी साथ लेकर आए थे, जिन्होंने भी बाबा जी से आशीर्वाद लिया था. प्रेमानंद महाराज के आश्रम में सेलेब्रिटीज के दर्शन का सिलसिला लगातार जारी है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp