alt="विराट और अनुष्का की बेटी वामिका का पहला बर्थडे, इंस्टा पर शेयर की तस्वीर" width="600" height="400" />
वामिका के साथ रिद्धिमान साहा की बेटी अन्वी भी आयीं नजर
alt="" width="600" height="400" /> दरअसल क्रिकेटर रिद्धिमान साहा की वाइफ रोमी ने यह फोटो शेयर कर वामिका को बर्थडे विश किया था. बाद में अनुष्का ने उसे अपने वॉल पर थैक्यू लिखकर शेयर किया.रोमी मित्रा ने दूसरी तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें ब्रॉन्ज के गुब्बारों पर वामिका लिखा है. वहीं दूसरी तस्वीर में वामिका ब्लू बैरी खा रही है. मालूम हो कि अनुष्का ने अभी तक वामिका का चेहरा रिवील नहीं किया था. लेकिन रोमी मित्रा ने जो तस्वीर शेयर की है. उसमें वामिका का चेहरा साफ नजर आ रहा है.
alt="" width="600" height="400" />
3 साल बाद बल्लेबाज बनकर अनुष्का करेगी कमबैक
alt="3 साल बाद बल्लेबाज बनकर अनुष्का का कमबैक, Chakda Xpress में आयेंगी नजर" width="600" height="400" /> अगर अनुष्का के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो ‘जीरो’ की रिलीज के बाद तकरीबन तीन साल का ब्रेक लिया. एक्ट्रेस 3 साल बाद फिर से इंडस्ट्री में कमबैक करने वाली हैं. बहुत जल्द वो एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली है. इस बार फैंस अनुष्का शर्मा को मैदान में बल्लेबाजी करते देख पायेंगे. अनुष्का फिल्म Chakda Xpress में नजर आयेंगी. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के सफर पर आधारित है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.