Search

टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद वृंदावन पहुंचे विराट -अनुष्का, वीडियो वायरल

Lagatar desk : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ आज आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने वृंदावन पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. "> इस दौरान दोनों ने महाराज जी से एकांत में विशेष वार्तालाप भी की. बातचीत के दौरान आध्यात्म, जीवन के उद्देश्य, और आगे के जीवन से जुड़ी दिशा पर चर्चा हुई. "> संत प्रेमानंद के आश्रम में साढ़े तीन घंटे रहे कोहली-अनुष्का : कोहली और अनुष्का ने संत प्रेमानंद के आश्रम में साढ़े तीन घंटे से भी ज्यादा समय बिताया. दोनों सुबह करीब छह बजे आश्रम पहुंचे और करीब साढ़े नौ बजे वहां से निकल गए. यह पहली बार नहीं है जब विराट संत प्रेमानंद से मिलने पहुंचे हैं. वह इससे पहले जनवरी 2023 में इसी साल जनवरी में भी मिलने पहुंचे थे. अब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने संत प्रेमानंद से गहन चर्चा की. इस दौरान विराट ने पूछा कि असफलता से कैसे बाहर निकला जाए इस पर प्रेमानंद ने कहा कि अभ्यास करना जारी रखें.   विराट ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था :विराट ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. उन्होंने एक भावुक पोस्ट के जरिये अपने 14 साल के टेस्ट करियर पर विराम लगाने की पुष्टि की थी. विराट ने कहा था कि उन्होंने इस प्रारूप से काफी सबक लिया है. विराट टी20 अंतरराष्ट्रीय से पहले ही संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में खेलते दिखाई पड़ेंगे. विराट आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी हिस्सा हैं और कुछ दिनों बाद वह आरसीबी टीम से जुड़ जाएंगे और पहली बार टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे.
Follow us on WhatsApp