Lagatardesk : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली प्रेमानंद महाराज से मिलने वृन्दावन पहुंचे है.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां विराट कोहली अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए पहुंचे.
इस दौरान विराट ने उन्हें घुटनो के बल लेटकर प्रणाम किया.तो वहीं अनुष्का शर्मा ने महाराज को दंडवत प्रणाम किया. जिसके बाद महाराज ने विराट कोहली से पूछा मन प्रसन्न है. इस पर कोहली ने सिर हिलाकर हां कहा और मुस्कुराये
Virat Kohli और Anushka Sharma आये पूज्य श्री महाराज जी के दर्शन के लिए ! pic.twitter.com/yBH6sZUGD1
— Bhajan Marg (@RadhaKeliKunj) January 11, 2025
“>
अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कही दिल की बात
इसके बाद अनुष्का ने कहा, पिछली बार जब हम आए थे तो मन में कुछ सवाल थे. और मुझे लगा कि पूछूंगी लेकिन वहां जो भी बैठा था. उन सबने कुछ ना कुछ उसी तरह का सवाल आपसे किया. और जब मैं आपसे मन ही मन बातें कर रही थी मेरे जो भी सवाल थे. अगले दिन मैं एकांतिक वार्तालाप देखती थी .तो कोई ना कोई वो सवाल पूछ लेता था. एक्ट्रेस ने आगे कहा, आप बस मुझे प्रेम और भक्ति दे दो
जिसके बाद प्रेमानंद महाराज ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनकी तारीफ की. महाराज ने कहा, बहुत बहादुर है ये लोग . संसार का यश सम्मान प्राप्त होने पर भी भक्ति की तरफ मुड़ पाना बहुत कठिन होता है. हमें लगता है कि विशेष प्रभाव (कोहली पर) आपका इनके ऊपर भक्ति का पड़ेगा. इस पर अनुष्का ने कहा, भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है.जिसके बाद महाराजने कहा नाम जप करो, खुश रहो और खूब प्रेम से रहो खूब आनंद से रहो.
बतादे कि जनवरी 2023 में विराट और अनुष्का अपने बेटी के साथ प्रेमानंद महाराज से दर्शन करने पहुंचे थे. ये पहला ही मौका था,जब कोहली परिवार ने उनके दर्शन किए थे