Search

सर्वाधिक कमाई वाले खिलाड़ियों की फोर्ब्स लिस्ट में विराट अकेले क्रिकेटर, एक साल में कमाये 229 करोड़

LagatarDesk : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%9F_%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%B9%E0%A4%B2%E0%A5%80">विराट

कोहली लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

पांचवें साल फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल किये गये हैं. विराट इस लिस्ट में सबसे अधिक कमाई करने वाले टॉप 100 खिलाड़ियों में एकमात्र क्रिकेटर भी हैं. विराट कोहली ने साल भर में 229 करोड़ की कमाई की है और सूची में उनका नंबर 59वां है. कोहली ने वेतन से 25 करोड़ और विज्ञापनों से 204 करोड़ कमाये हैं.

कोहली सात पायदान ऊपर

पिछले साल में विराट कोहली इस लिस्ट में 66वें स्थान पर थे. उन्होंने 197 करोड़ की कमाई की थी. इस बार कोहली ने सात पायदान की छलांग लगायी है. उनकी कमाई में 32 करोड़ का इजाफा हुआ है. 2019 में कोहली 189 करोड़ की कमाई के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में 100वें स्थान पर थे.

इसे भी पढ़े : दक्षिण-पश्चिम">https://lagatar.in/southwest-monsoon-knocks-in-kerala-good-monsoon-is-important-for-indian-economy/81677/">दक्षिण-पश्चिम

मॉनसून ने केरल में दस्तक दी, अच्छा मॉनसून भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम

कॉनर मैकग्रेगर फोर्ब्स की लिस्ट में पहले स्थान पर

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में कॉनर 1517 करोड़ के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं फुटबॉलर लियोनल मेसी 919 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे और क्रिस्टियानो रोनाल्डो 875 करोड़ की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

टेनिस स्टार रोजर फेडरर सात पायदान फिसले

टेनिस सितारे रोजर फेडरर 612 करोड़ की कमाई के साथ सातवें स्थान पर हैं. पिछले साल रोजर फेडरर फोर्ब्स की लिस्ट टॉप पर थे. नोवाक जोकोविच 243 करोड़ की कमाई के साथ 52वें स्थान पर, राफेल नडाल 193 करोड़ के साथ 92वें नंबर पर हैं.

इसे भी पढ़े :मंदिरा">https://lagatar.in/picture-of-mandira-bedi-flaunting-baby-bump-goes-viral-mother-is-going-to-be-made-again/81662/">मंदिरा

बेदी का बेबी बंप फ्लॉन्ट करती तस्वीर वायरल, फिर से बनने वाली है मां !

टॉप 100 की लिस्ट में केवल दो महिला खिलाड़ी शामिल

फोर्ब्स की टॉप 100 की लिस्ट में केवल दो महिला खिलाड़ी शामिल हैं. दोनों ही महिलाएं टेनिस प्लेयर हैं. नाओमी ओसाका 402 करोड़ की कमाई के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं. सेरेना विलियम्स 259 करोड़ की कमाई के साथ 44वें स्थान पर हैं.

[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp