Search

अवनीत कौर की फोटो लाइक करने पर विराट कोहली ने दी सफाई,शेयर किया ...

Lagatardesk : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह मैदान पर उनकी बल्लेबाज़ी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर उनकी एक हल्की-सी गतिविधि है. विराट ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर के फैन पेज की एक पोस्ट को लाइक किया, और यह छोटी सी क्लिक इंटरनेट पर बड़े चर्चा का कारण बन गई.
https://www.instagram.com/p/DJJ01HdzXpW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJJ01HdzXpW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

"> दरअसल, सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें दिख रहा है, कि विराट कोहली ने टीवी और सोशल मीडिया सेंसेशन अवनीत कौर की एक ग्लैमरस फोटो को लाइक कर दिया. 23 साल की इस एक्ट्रेस की तस्वीर पर विराट का नाम देखकर फैंस हैरान रह गए. देखते ही देखते ये मामला सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और लोग तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे.  
https://www.instagram.com/p/DJJ01HdzXpW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJJ01HdzXpW/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

"> जिसके बाद इस मुद्दे पर कोहली ने अपनी सफाई पेश की :  विराट कोहली ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक नोट शेयर किया है .जिसमें उन्होंने लिखा- मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जब मैं अपनी फीड क्लीयर कर रहा था तब एल्गोरिद्म की वजह से गलती से वह पोस्ट मेरे सामने आ गई. इसके पीछे कोई इरादा नहीं था. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस मामले को लेकर कोई गैरज़रूरी अफवाह न फैलाएं. मुझे समझने के लिए आप सभी का धन्यवाद   फॉर्म में हैं विराट : वैसे मैदान पर विराट कोहली किसी और ही मूड में नजर आ रहे हैं. इस सीजन में अबतक उन्होंने 63.3 की शानदार औसत और 139 के स्ट्राइक रेट के साथ 443 रन बना लिए हैं. वह फिलहाल IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर हैं. शनिवार को RCB का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से है, और कोहली का रिकॉर्ड चेन्नई के खिलाफ शानदार रहा है. अब देखना ये होगा कि विराट मैदान पर अपने बल्ले से भी उतनी ही चर्चा बटोरते हैं, जितनी सोशल मीडिया पर एक `लाइक` से हुई.
Follow us on WhatsApp