Search

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने का बनाया मन, BCCI को दी जानकारी

NewDelhi :   भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया है. उन्होंने इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी अवगत करा दिया है. ऐसे में यह लगभग तय माना जा रहा है कि वह आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है. बोर्ड और चयन समिति जब इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान करेगी, तब पता चल पायेगा कि विराट टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं. https://twitter.com/wrognxvirat/status/1921029227693867319

बता दें कि कोहली से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहा था. रोहित पहले ही टी20 फॉर्मेट से भी विदाई ले चुके हैं और अब वह केवल वनडे क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. कोहली भी इसी राह पर चलते हुए T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. ऐसे में रोहित और कोहली की जोड़ी अब केवल वनडे में ही नजर आयेगी. दोनों फिलहाल आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई दे रहे थे, जिसे हाल ही में भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कोहली के प्रदर्शन पर उठे सवाल विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट मैच खेले थे. जहां उन्होंने पहले पर्थ टेस्ट में नाबाद शतक लगाया था, लेकिन बाकी सीरीज में वह फ्लॉप रहे. पांच मैचों की उस सीरीज में उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 190 रन बनाए, और उनका औसत 23.75 का रहा. 2011 में हुआ था डेब्यू, 2025 में आखिरी मैच कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उनका आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में हुआ था, जिसमें उन्होंने क्रमश 17 और 6 रन बनाये. आईपीएल में `किंग कोहली` का जलवा हालांकि कोहली का फॉर्म पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. आईपीएल 2025 में वह शानदार लय में दिखे हैं. अब तक खेले गये 11 मैचों में उन्होंने 505 रन, 63.12 की औसत और 143.46 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp