Search

Women’s Day के खास मौके पर Virat Kohli ने शेयर की पत्नी और बेटी की फोटो

LagatarDesk: Virat Kohli और Anushka Sharma बॉलीवुड और स्पोर्ट्स की दुनिया के सबसे पॉपुलर कपल में से एक हैं. दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जताने में कभी पीछे नहीं हटते. आज दुनिया भर में महिला दिवस मनाया जा रहा है और ऐसे में विराट ने पत्नी Anushka Sharma के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय">https://lagatar.in/one-day-strike-for-womens-rights-on-international-womens-day/35065/">अंतर्राष्ट्रीय

महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकारों के लिए एक दिवसीय धरना

Anushka हैं Virat की जिंदगी की सबसे ताकतवर महिला

इस पोस्ट में Virat Kohli ने पत्नी Anushka Sharma को अपनी जिंदगी की सबसे ताकतवर महिलाओं में से एक बताया है. साथ ही बेटी Vamika के बड़े होने पर मम्मी जैसा बनने की बात कही है. Virat ने Anushka और बेटी Vamika की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में Virat ने लिखा- ‘एक बच्चे का जन्म होते देखना बेहद दिल दहलाने वाला होता है. यह एकदम अविश्वसनीय और बेहतरीन एक्सपीरियंस है, जो एक इंसान को हो सकता है. वो देखने के बाद आपको महिलाओं की असली ताकत और दिव्यता का पता चलता है. साथ ही यह भी समझ आता है कि भगवान ने उनके अंदर एक जिंदगी क्यों बनाई. क्योंकि वो हम मर्दों से ज्यादा कहीं ज्यादा ताकतवर हैं’.
https://www.instagram.com/p/CMJZFGpF-E0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMJZFGpF-E0/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

Virat ने आगे लिखा- ‘महिला दिवस की शुभकामनाएं मेरी जिंदगी की सबसे दयालु और शक्तिशाली महिला को और उसको जो बड़ी होकर बिल्कुल अपनी मां जैसी बनेगी. और साथ ही दुनिया की सभी बेहतरीन महिलाओं को भी महिला दिवस की शुभकामनाएं’.

सोशल मीडिया पर मिल रहे हैं खूब लाइक्स

Virat के इस पोस्ट पर फैंस फिदा हो गये हैं. और फंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं. Katrina Kaif, Vani Kapoor, Bipasha Basu, Yuzvendra chahal संग अन्य ने इस पोस्ट पर कमेंट किया है. ये पहली बार नहीं है जब Virat ने Anushka Sharma की तारीफ में पोस्ट किया हो. Virat हमेशा से Anushka को अपनी जिंदगी बेहतर बनाने वाली महिला बताते हैं. उनका कहना है कि Anushka ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है. इसे भी पढ़ें: Women’s">https://lagatar.in/bollywoods-dream-girl-opens-her-opinion-on-womens-empowerment-on-womens-day/34994/">Women’s

Day पर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने महिला सशक्तिकरण पर रखी अपनी राय https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/viratkohli.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp