Search

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले विराट कोहली ने लंदन में शुरू किया अभ्यास

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पिच पर लौट आए हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस के सहायक कोच नईम अमीन की मौजूदगी में अभ्यास किया. कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि हिट में मदद के लिए शुक्रिया, भाई. आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है.

 

उन्होंने सेशन के दौरान अमीन के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की. अमीन ने अपने अकाउंट पर स्टोरी दोबारा शेयर करते हुए कहा कि भाई, आपको देखकर अच्छा लगा! जल्द ही मिलते हैं.

 

अमीन बर्कशायर, बकिंघमशायर और लंदन में माइटी विलो अकादमी चलाते हैं और इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ में थे.

 

इससे पहले, भारत के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी अच्छे अभ्यास सत्रों के लिए अमीन की अकादमी में आ चुके हैं. विराट कोहली टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं.

 

कोहली का ध्यान अब पूरी तरह से भारत के लिए वनडे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की प्रतिबद्धताओं पर है. कोहली ने 302 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 14,181 रन बनाए हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2025 के फाइनल में शानदार पारी खेली थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp