Search

टी-20 में 100वां मैच खेलेंगे विराट कोहली, तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले होंगे दूसरे खिलाड़ी

Dubai: शनिवार से एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पांच बार के चैंपियन श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया. अब दूसरे मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से है. इस महामुकाबले का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. विराट कोहली भी करीब एक महीने के गैप के बाद मैदान पर दिखेंगे. पिछली बार वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे. पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने के साथ ही कोहली एक `विराट` रिकॉर्ड भी अपने नाम करेंगे. यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे टी-20 के महारथी भी अपने नाम नहीं कर सके.

भारत के दूसरे क्रिकेटर बनेंगे विराट कोहली

दरअसल, विराट कोहली का यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 14वें क्रिकेटर और भारत के दूसरे क्रिकेटर होंगे. हालांकि, तीन फॉर्मेट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 तीनों में 100-100 मैच खेलने वाले वह दुनिया के सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बनेंगे. उनसे पहले सिर्फ न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने ऐसा किया है. विराट ने अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर में 102 टेस्ट, 262 वनडे और 99 टी-20 खेले हैं। वहीं, टेलर ने करियर में 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी-20 खेले. इसे भी पढ़ें-घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-169-students-gave-tata-steel-jyoti-fellowship-merit-test-exam/">घाटशिला

: 169 विद्यार्थियों ने दी टाटा स्टील ज्योति फेलोशिप मेरिट टेस्ट परीक्षा
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/vvvv-1.jpg"

alt="" width="700" height="525" />

100 टी-20 खेलने वाले खिलाड़ी

कोहली से पहले रोहित शर्मा (132), शोएब मलिक (124), मार्टिन गुप्टिल (121), महमदुल्लाह (119), मोहम्मद हफीज (119), इयोन मॉर्गन (115), पॉल स्टर्लिंग (114), केविन ओ ब्रायन (110), जॉर्ज डॉकरेल (105), डेविड मिलर (104), रॉस टेलर (102), कीरोन पोलार्ड (101) और मुश्फिकुर रहीम (100) 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं.

डिविलियर्स ने भेजा खास मैसेज

कोहली के इस खास मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने एक खास मैसेज भी भेजा है. डिविलियर्स ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- मैं इस मैसेज को शेयर करते हुए खुद को बहुत सौभाग्यशाली समझ रहा हूं. मैं अपने सबसे खास दोस्त विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनने पर बधाई देना चाहता हूं. असम">https://lagatar.in/twitter-war-continues-between-assam-cm-and-delhi-cm-cm-himanta-takes-a-jibe-at-kejriwal-leave-the-worry-of-making-the-country-number-one/">असम

CM और दिल्ली सीएम के बीच ट्विटर वॉर जारी, हिमंत का केजरीवाल पर तंज, देश को नंबर एक बनाने की चिंता छोड़ दें, वह मोदी जी कर रहे हैं
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/vvvv-3-1.jpg"

alt="" width="600" height="450" />

टी-20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले

हालांकि, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट तीसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और रोहित शर्मा हैं. गुप्टिल ने 121 मैचों में 135.80 के स्ट्राइक रेट से 3497 रन बनाए हैं. वहीं, रोहित ने 132 मैचों में 140.26 के स्ट्राइक रेट से 3487 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 99 टी-20 इंटरनेशनल में 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp