Search

प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ प्रदेश के अभिभावक संघ का वर्चुअल धरना प्रदर्शन

Ramgarh: झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 और राज्य सरकार के आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए वर्चुवल धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ये धरना प्रदर्शन किया गया. झारखंड अभिभावक संघ ने आज निजी स्कूलों की मनमानी व सरकार के चुप्पी के विरोध में काली पट्टी बांध कर व प्ले कार्ड के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया. वर्चुवल माध्यम से किये गये विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर के अभिभावक शामिल हुए. आपको बता दें कि अभिभावक संघ की ओर से स्कूलों की मनमानी फीस को लेकर चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/05/2-30.jpg"

alt="" class="wp-image-76418" width="1168" height="779"/>
वर्चुअल धरना प्रदर्शन

अभिभावक संघ की सरकार से मांग

  1. सभी निजी विद्यालय झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को लागू करे.
  2. झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग  (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) द्वारा ज्ञापांक 13वि12-55/2019/1006 दिनांक:25/05/2020 को जारी आदेश को लागू करे.
  3. सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को विद्यालय अपनी वेबसाइट पर अपलोड करे.
  4. कोई भी विद्यालय फीस के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित न करे.
  5. अपने ही विद्यालय के छात्रों का क्लास 11वीं में अथवा किसी कक्षा में री-एडमिशन बंद करे और उनसे वर्तमान सत्र में ली गई राशि वापस की जाए.

देखिए वीडियो-

संघ के प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि, राज्य सरकार समय रहते संघ की मांगों को गंभीरता पूर्वक देखे और कानून का पालन सुनिश्चित करवाये. अन्यथा लॉकडाउन में भी अभिभावक संघ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगा. इस अवसर पर रामगढ़ जिला अभिभावक संघ के अध्यक्ष रविशंकर राय ने कहा कि, राज्य सरकार अपने ही कानून को प्राइवेट स्कूलों में लागू नहीं कर पा रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp