Visakhapatnam : आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मंगलवार देर रात रीब 2:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण श्री वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की 20 फीट ऊंची दीवार अचानक ढह गयी. मलबे में दबने से सात श्रद्धालुओं की जान चली गयी. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के वक्त मंदिर में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. https://twitter.com/ANI/status/1917379429342326869
यह घटना उस समय हुई जब अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंदिर में विशेष पूजा और चंदनोत्सव कार्यक्रम चल रहा था. मान्यता है कि इस दिन भगवान वराहलक्ष्मी नरसिंह स्वामी अपने दिव्य स्वरूप में दर्शन देते हैं, जिस कारण मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. अत्यधिक भीड़ और दबाव के कारण मंदिर का हिस्सा भरभराकर गिर गया, जिससे मलबे में कई लोग दब गये. इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया. जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद ने पुष्टि की कि हादसे में सात लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1917389127479075022
घटना की जानकारी पाकर आंध्र प्रदेश के गृह मंत्री और आपदा प्रबंधन वंगालापुडी अनिता भी घटनास्थल पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. भाजपा के पूर्व एमएलसी माधव ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जांच की मांग की है और कहा है कि सरकार पीड़ितों को उचित मुआवजा देगी.

विशाखापत्तनम : नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार ढहने से 7 की मौत, कई घायल
