Lagatar Desk: विशाखापत्तनम के एचपीसीएल प्लांट में अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से धुएं का गुब्बार इतना ज्यादा निकलते देखा गया की लोगों में दहशत फैल गई. आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत दमकल की कई गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का काम किया जा रहा है. एचपीसीएल के प्लांट से आग इतनी तेजी से निकल रहा है कि इसे कई किमी दूर से भी देखा जा सकता है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल दमकल की गई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हैं.
[wpse_comments_template]
इसे भी पढ़ें- किसान">https://lagatar.in/farmers-and-laborers-will-celebrate-black-day-tomorrow-will-protest-against-the-agricultural-law-and-four-labor-codes/69474/">किसान
और मजदूर कल मनाएंगे काला दिवस, कृषि कानून और चार लेबर कोड का जताएंगे विरोध
Leave a Comment