Search

Vishal Dadlani के पिता का निधन, दुखी होकर बोले, मां को गले तक नहीं लगा सकता

LagatarDesk :  म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.  कल ही ददलानी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इस बीच खबर आ रही है कि उनके पिता मोती ददलानी का निधन हो गया है. इस बात की जानकारी विशाल ददलानी ने सोशल मीडिया के जरिये दी है.

पिता की पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल पोस्ट

विशाल ने इंस्टा पर अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. विशाल ने लिखा कि बीती रात मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त, इस धरती पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे लाइफ में उनसे अच्छा शिक्षक, पिता और बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता.
https://www.instagram.com/p/CYdF38ilP17/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CYdF38ilP17/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by VISHAL (@vishaldadlani)

कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अपनी मां को नहीं लगा सके गले

पिता की मौत से दुखी विशाल ददलानी ने बताया कि मुझमें जो कुछ भी अच्छा है,  उसमें उनके पिता की  हल्की सी झलक है. विशाल ने लिखा कि वो पिछले 3/4 दिनों से आईसीयू में थे.  लेकिन मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका. क्योंकि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में गले भी नहीं लगा सकता. यह बिलकुल भी सही नहीं है. इसे भी पढ़े ; चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-distribution-of-total-health-ration-of-pregnant-and-lactating-mothers-is-closed-since-last-april/">चाईबासा:

पिछले अप्रैल माह से बंद है गर्भवती व धात्री माताओं के टोटल हेल्थ राशन का वितरण

शुक्रवार को ही ददलानी की रिपोर्ट आयी थी पॉजिटिव  

आपको बता दें कि शुक्रवार को ही विशाल ददलानी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए इसकी जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से अपना-अपना कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी. इसे भी पढ़े ; दोपहर">https://lagatar.in/election-commissions-press-conference-at-3-30-pm-election-dates-will-be-announced-in-five-states-including-up/">दोपहर

3.30 बजे Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा एलान

कई सेलेब्स कोरोना से हो चुके हैं संक्रमित

कोरोना वायरस की पहली और दूसरी लहर के बाद अब तीसरी लहर भी देश पर कहर बरसा रहा है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स इसकी चपेट में आ गये हैं. हर दिन किसी ना किसी एक्टर- एक्ट्रेस की पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को स्वरा भास्कर और विशाल ददलानी कोरोना से संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को महेश बाबू, एरिका फर्नांडिस और लक्ष्मी मांचू की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. वहीं दिसंबर में करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, मृणाल ठाकुर, एकता कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई सेलेब्स भी संक्रमित पाये गये हैं. इसे भी पढ़े ; पेटीएम">https://lagatar.in/paytm-investors-lost-crores-the-price-fell-42-percent-below-the-ipo-price/">पेटीएम

निवेशकों को करोड़ों की चपत, आईपीओ प्राइस से 42 फीसदी नीचे फिसली कीमत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp