Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के सुदूर गांव नुआग्राम के रहने वाले विशाल दे ने सीबीएसई की 12 वीं की परीक्षा में 87 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार समेत पूरे गांव का मान बढ़ाया. ग्रामीण परिवेश में रहकर इतने अंक लाने पर घर के लोग काफी खुश हैं. विशाल दे साहित्यकार सह माताजी आश्रम के संचालक सुनील कुमार दे का भतीजा है. नुआग्राम में रहकर वह कदमा स्थित बाल्डविन स्कूल में पढ़ाई करता था. विशाल के पिता तरूण कुमार डे विजनेशमैन हैं. जबकि माता निर्मला दे गृहिणी हैं. विशाल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहता है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : सेल्फी लेने के चक्कर में जिलिंगगोड़ा डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...