Muzaffarpur : जिले के सरैया नगर पंचायत निवासी और पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज भारती के पुत्र विशाल कुमार ने बिहार राज्य शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन कर दिया है. उन्होंने 25 मीटर सेंटर फायर .32 पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 25 मीटर .22 पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
यह प्रतियोगिता 1 अगस्त 2025 से शुरू हुई थी, जिसका समापन 6 अगस्त को हुआ. राज्य स्तरीय इस आयोजन में पटना और कल्याण बिगहा में मुकाबले हुए, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से 550 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया.
चैंपियनशिप का उद्घाटन ओलंपिक पदक विजेता और अंतरराष्ट्रीय शूटर श्रेयसी सिंह ने किया था. प्रतियोगिता में सिवान, पटना और भागलपुर जिले के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया.
25 वर्षीय विशाल कुमार ने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व वह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे, लेकिन हौसले को टूटने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मैंने चोट से उबरने के बाद तुरंत वापसी की तैयारी शुरू कर दी थी और आज मेहनत रंग लाई है. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैंने राज्य और जिले का नाम रोशन किया.
Leave a Comment