Search

स्मार्ट सिटी में विष्णु अग्रवाल ने किया है मैनेजमेंट, जांच कराए सरकार- निशिकांत

Ranchi: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में विष्णु अग्रवाल ने खूब मैनेजमेंट किया है. इनके पूरे कारोबार की जांच कराइए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. यह केन्द्र सरकार का पैसा है. यह आरोप है गोड्डा के बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का. निशिकांत दुबे के मुताबिक, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार पैसा लगा रही है. लेकिन इसमें हो रहे काम में विष्णु अग्रवाल मैनेजमेंट कर रहे हैं. स्मार्ट सिटी में विष्णु अग्रवाल ने जो इन्वेस्ट किया है, उसकी जांच की जरूरत है. उन्होंने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, इनकम टैक्स विभाग और शहरी विकास मंत्रालय को टैग किया है. https://twitter.com/nishikant_dubey/status/1407234800881061890

इसे भी पढ़ें -24">https://lagatar.in/hearing-on-eds-application-on-june-24-may-increase-the-difficulties-of-engineer-ram-vinod-sinha-accused-of-corruption/93716/">24

जून को ED के आवेदन पर सुनवाई, बढ़ सकती हैं भ्रष्टाचार के आरोपी इंजीनियर राम विनोद सिन्हा की मुश्किलें

3 प्लॉट की नीलामी में विष्णु अग्रवाल ने लगाई थी सबसे ज्यादा बोली

गौरतलब है कि इसी साल मार्च महीने में स्मार्ट सिटी में जमीन की नीलामी के पहले चरण में कुल नौ प्लॉट के आवंटन के लिए एच-वन बिडर घोषित किया गया था. स्मार्ट सिटी के नौ में से तीन प्लॉट के लिए विष्णु अग्रवाल (चैलेस रियल इस्टेट) ने सबसे अधिक बोली लगायी थी. उन्होंने दो रेसीडेंशियल व एक मिक्स यूज के लिए चिह्नित कुल 25.38 एकड़ भूमि लेने के लिए सर्वाधिक बोली लगायी.

34 निदेशकों में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले थे विष्णु अग्रवाल

भूमि आवंटन के लिए हुई ऑनलाइन नीलामी में 34 निवेशकों ने हिस्सा लिया था. इसमें सबसे ज्यादा बोली विष्णु अग्रवाल ने लगाया था. नीलामी में स्मार्ट सिटी की लगभग 15 फीसदी जमीन आवंटित कर दी गयी है. अब कॉमर्शियल, पब्लिक, सेमी पब्लिक व मिक्स यूज के लिए चिह्नित भूमि की नीलामी की जायेगी. इसे भी पढ़ें -बाबूलाल">https://lagatar.in/babulal-marandi-wrote-a-letter-to-the-dgp-said-your-police-is-taking-discriminatory-action/93686/">बाबूलाल

मरांडी ने DGP को लिखा पत्र, कहा- भेदभावपूर्ण कार्रवाई कर रही आपकी पुलिस
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp