Ranchi : झारखंड के बड़े कारोबारी और बिल्डर विष्णु अग्रवाल को कड़ी सुरक्षा के बीच आज मंगलवार को रांची PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में प्रस्तुत किए जाने जे बाद विष्णु अग्रवाल के अधिवक्ता ने याचिका दाखिल कर कहा कि गिरफ्तार करने का क्या आधार है इसकी जानकारी नहीं दी गई है. जिसपर ED की ओर से उपस्थित विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि उनके पास विष्णु अग्रवाल की गिरफ्तारी का ठोस आधार है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने विष्णु अग्रवाल को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब बुधवार को विष्णु अग्रवाल द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई होगी. PMLA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की कोर्ट में विष्णु अग्रवाल को पेश किया गया.
इसे भी पढ़ें - गांगुली">https://lagatar.in/gangulys-tweet-went-viral-on-social-media-said-some-players-need-to-change-their-approach/">गांगुली
का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल, कहा- कुछ खिलाड़ियों को दृष्टिकोण बदलने की जरूरत 31 जुलाई को हुई थी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी
विष्णु अग्रवाल 31 जुलाई की शाम 4 बजकर 15 मिनट में ED के जोनल ऑफिस पहुंचे थे. ईडी के अधिकारियों ने पांच घंटे की पूछताछ के बाद विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले ईडी ने विष्णु अग्रवाल को बीते 26 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था. लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे. उन्होंने पूजा का हवाला देकर 10 दिनों की मोहलत मांगी थी. जिसके बाद ईडी ने फिर से समन जारी करते हुए 31 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था.
इसे भी पढ़ें - दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-ordinance-introduced-in-lok-sabha-it-is-certain-to-pass-kejriwal-government-in-trouble/">दिल्ली
अध्यादेश लोकसभा में पेश, बीजेडी का भी समर्थन मिला, पास होना तय, केजरीवाल सरकार सकते में [wpse_comments_template]
Leave a Comment