Hazaribagh: विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत अलपिटो पंचायत के करमाटांड़ के प्रवासी मजदूर विनोद यादव (32), पिता प्रयाग यादव की मौत गुरुवार को नागपुर के पाण्डुराना में सड़क हादसे में हो गई थी. विनोद का पार्थिव शरीर शनिवार को पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. उसी दिन स्थानीय मुक्तिधाम में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के संदर्भ में बताया गया है कि मृतक पिछले 15 वर्षों से नागपुर में फर्नीचर का काम करता था. काम पर जाने के लिए उसे लगभग 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. गंतव्य तक पहुंचने का जरिया पब्लिक ट्रांसपोर्ट था.
बस एक गहरी खाई में गिर गयी थी
हमेशा की तरह बस पर सवार होकर काम पर जा रहा था. इसी दौरान बस एक गहरी खाई में गिर गयी. इस दुर्घटना में बस पर सवार सभी यात्री घायल हो गए. इनमें से 16 यात्री की स्थिति गंभीर थी. इनमें विनोद भी शामिल था. पांच की मौत तो इलाज मिलने के पहले हो गई. बुरी तरह जख्मी विनोद को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, मगर रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं. शव पहुंचने पर राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता मृतक के आवास पर पहुंचकर परिजनों को ढांढ़स बंधाया. वहीं माले नेता महेश यादव और अशोक यादव ने हर संभव मदद का भरोसा दिया.
इसे भी पढ़ें –सीएम हेमंत से मिले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मीर, राजनीतिक हालत पर की चर्चा
[wpse_comments_template]