Search

विष्णुगढ़ : टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए  विधायक जेपी पटेल

मोदी सरकार की गिनाईं उपलब्धियां, मिस्ड कॉल कराया Vishnugarh : टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज के सभागार में आयोजित टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मांडू विधायक जेपी पटेल शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के नौ साल बेमिसाल आदि के जश्न के खास मौके पर प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल की ओर से संयुक्त रूप से टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. टिफिन चर्चा कार्यक्रम में आये मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने सभी मंडल अधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं संग भोजन किया. विधायक एवं सभी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ अपने साथ लाए टिफिन को एक-दूसरे के बीच बांट कर भोजन का लुत्फ उठाया. टिफिन पर चर्चा के दौरान मांडू विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने नौ साल के दौरान भारत को विश्व पटल सशक्त किया है. भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बना. आयुष्यमान योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, डिजिटल क्रांति, वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन, हाइवे का निर्माण, कोरोना महामारी में देसी टीके का इजाद कर नियंत्रण पाने जैसी कई लोक कल्याणकारी कार्यों की लंबी फेहरिस्त है. इसे भी पढ़ें :धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-18-personnel-transferred-after-rigging-of-coal-weight-in-west-modidih/">धनबाद:

वेस्ट मोदीडीह में कोयला वजन की हेराफेरी के बाद 18 कर्मियों का तबादला

लोकसभा चुनाव में भाजपा को फिर विजयी बनाने की अपील

टिफिन पर चर्चा के बाद मांडू विधायक कार्यकर्ताओं संग गोमिया रोड मां काली मंदिर के आसपास के घरों से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक सभी घरों में जाकर लोगों से मिलते हुए 9090902024 पर मिस्ड कॉल कराया. साथ ही आगामी लोकसभा में बहुमत से भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कही. मौके पर मुख्य रूप से कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि डोमन गुप्ता, पूर्वी मंडल अध्यक्ष नारायण महतो, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, उपाध्यक्ष महादेव मंडल, महामंत्री गुरु प्रसाद साव, मंत्री राजेश सोनी समेत कई भाजपाई शामिल थे. इसे भी पढ़ें :बेरमो">https://lagatar.in/bermo-two-former-managers-arrested-on-charges-of-forgery-sent-to-jail/">बेरमो

: जालसाजी के आरोप में दो पूर्व प्रबंधक गिरफ्तार, जेल भेजे गए
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp