Search

विष्णुगढ़ : मानव कंकाल होने की अफवाह पर बकसपुरा पहुंची पुलिस, निकला मवेशी का कंकाल

Vishnugarh : दिनभर सोशल मीडिया पर मानव कंकाल की वायरल तसdवीर पर बुधवार की सुबह विष्णुगढ़ की पुलिस बकसपुरा पहुंची. जमीन में दफन कंकाल को निकाला, तो वह कंकाल एक जानवर का निकला. यह स्थल विष्णुगढ़ बकसपुरा का सीमाना है. सोशल मीडिया में वायरल इस तस्वीर की पड़ताल करने के लिए विष्णुगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राम नारायण सिंह अपने दल-बल के साथ पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें : कोराना">https://lagatar.in/dependents-of-personnel-who-lost-their-lives-during-korana-can-apply-for-insurance-till-july-31/">कोराना

के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के आश्रित 31 जुलाई तक बीमा के लिए कर सकते हैं आवेदन 
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp