Search

विष्णुगढ़ के ट्रक चालक की बिहार में लू लगने से मौत

Vishnugarh : झारखंड-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है. हीट वेब की वजह से लोगों की जान भी जा रही है. भीषण गर्मी में लू लगने से विष्णुगढ़ के ट्रक चालक ललित गंझू (34) की बिहार में मौत हो गयी. ललित गंझू प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत बेलवाटांड़ के रहना वाला था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ललित शुक्रवार को बोकारो के खासमहल कोलियरी से ट्रक में कोयला लोडकर डेहरी ओनसोन गया था. शनिवार को मंडी में कोयला उतारने के लिए ट्रक खड़ा किया. जैसे ही वह ट्रक से उतरा, वैसे ही अचेत होकर गिर पड़ा. वहां मौजूद लोग आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर के अनुसार,  ललित की मौत लू लगने की वजह से हुई है.  ललित गंझू का शव रविवार देर शाम एम्बुलेंस के जरिये पैतृक गांव बेलवाटांड़ पहुंचा. शव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. पत्नी वसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके बच्चों के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार रात में उनका अंतिम संस्कार किया गया. भेलवारा पंचायत की मुखिया प्रतिनिधि गंगाधर महतो ने देवघर के ट्रक मालिक से बातकर मदद मांगी. ट्रक मालिक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एक लाख रुपये की सहायता राशि दी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp