Search

अतिक्रमण की मार झेल रहा विष्णुगढ़ का बड़की बांध

Vishnugarh (Hazaribagh): अतिक्रमण से विष्णुगढ़ के ऐतिहासिक बड़की बांध का दायरा सिकुड़ता जा रहा है. यह तालाब राजा रजवाड़े के जमाने का है. इसका निर्माण विष्णुगढ़ के तत्कालीन राजा विष्णुदेव सिंह ने कराया था. राजा विष्णुदेव सिंह रामगढ़ राजा के रिश्तेदार थे. इस तालाब से कई किंवदंतियां जुड़ी हैं. 13 एकड़15 डिसमिल का यह तालाब अतिक्रमण के कारण सात से आठ एकड़ में सिमट कर रह गया है. पहले से कई लोग तालाब की जमीन पर खेती कर रहे हैं. अब उसपर पक्का निर्माण हो रहा है. ग्रामीण डीएमएफटी मद से मांडू विधायक के करीबी जय कुमार महतो द्वारा तालाब की जमीन पर बनाये जा रहे गार्डवाल का विरोध कर रहे हैं. वहीं उनके कुछ मददगारों की नजर बगल की बची तालाब की जमीन पर है. मालूम हो कि इस गार्डवाल के निर्माण से दुर्गा पूजा में प्रतिमाओं के विसर्जन में परेशानी होगी. यही वह जगह है, जहां से प्रतिमाएं तालाब में विसर्जित की जाती हैं. गार्डवाल के निर्माण के बाद तालाब में जाने का रास्ता ही बंद हो जाएगा. बीते बुधवार को कई ग्रामीण सीओ के नाम संबोधित ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन लेकर अंचल कार्यालय निर्माण कार्य पर रोक लगाने की फरियाद लेकर पहुंचे, पर सीओ नहीं मिले. सीआई से मिलकर उन्हें आवेदन सौंपा गया. कहीं कोई खेल न हो जाये, इसलिए पावती की मांग की गई. इसपर सीआई बिफर पड़े. अंततः ग्रामीणों को आवेदन की रिसीविंग दी गयी, मगर कार्रवाई तीन दिन बाद भी नहीं हो पाई है. किसी भी सरकारी निर्माण के लिए भूमि प्रतिवेदन आवश्यक होता है. यहां सवाल उठता है कि आखिर तालाब की जमीन पर निर्माण कार्य को हरी झंडी देने वाले राजस्व कर्मी ने भूमि प्रतिवेदन में स्वीकृति कैसे दी. मामला जन सरोकार के साथ साथ धार्मिक आस्था से जुड़ा है. बावजूद इसके विष्णुगढ़ का अंचल कार्यालय मामले पर चुप्पी साधे हुए है. इसे भी पढ़ें - जगदीप">https://lagatar.in/jagdeep-dhankar-gave-step-motherly-treatment-to-the-opposition-ignored-me-to-insult-me-kharge/">जगदीप

धनखड़ ने विपक्ष से सौतेला व्यवहार किया, अपमानित करने के लिए मुझे नजरअंदाज किया : खरगे

आवेदन सौंपने वालों में ये थे मौजूद

आवेदन सौंपने वालों में खोसलाल राम, महेश कसेरा, संजय प्रजापति, संजय सोनी, नवल किशोर बर्मा, गोविंद शर्मा, शशि लहकार, विनोद सिंह, गौतम शर्मा, काशी कसेरा, अरविंद कुमार बरनवाल, संजय कसेरा, कारू प्रजापति, नागेश्वर प्रजापति और राज कुमार ठाकुर समेत कई अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें - BREAKING">https://lagatar.in/breaking-hemant-soren-released-from-jail-greeted-by-shaking-hands/">BREAKING

: हेमंत सोरेन जेल से हुए रिहा, हाथ हिलाकर कर किया अभिवादन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp