Vishrampur (Palamu) : अयोध्या धाम में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अविस्मरणीय उपलक्ष्य पर विश्रामपुर विस के सभी सातों प्रखंड और दोनों नगर परिषद सभी मंदिर, देवस्थल, चबूतरे पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है. सभी सनातन धर्मस्थल को स्वच्छ तथा सुंदर सजावट किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा नेता डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना जी तथा जिला भाजपा अध्यक्ष और विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने इस क्रम में कहा कि विश्रामपुर नगरपरिषद मुख्यालय स्थित पंचमुखी मंदिर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह दिवस में वृहत भंडारा का आयोजन किया गया है. वहीं राम दरबार की आकर्षक झांकी निकाली जाएगी. यह भक्तिमय झांकी पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण कर भक्तिमय समां बांधने का काम करेगा. जबकि नावाडीहकला स्थित अष्टभुजी मंदिर और साईं मंदिर में 12 घंटे का श्रीराम जय राम का अखंड कीर्तन होगा. इस अवसर पर दोनों मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : रांची : CM आवास के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश,भारी संख्या में CRPF जवान तैनात