Search

विश्रामपुर: राजहरा के अमन का दिल्ली जेएनयू में हुआ चयन

Bishrampur: विश्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के राजहरा गांव के अमन राज पांडेय का चयन दिल्ली जेएनयू में हुआ. जहां अमन अब विदेशी भाषा चाइनीज से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करेंगे. इसके पूर्व इनका चयन बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुआ था. छात्र अमन ने बताया कि वह एनडीए क्वालिफाई कर देश सेवा करना चाहते हैं. इसके लिए प्रयासरत हैं. बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई मेदिनीनगर स्थित चिंयाकी एमके डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. जेएनयू में चयन के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. पिता सतीश पांडेय ने कहा कि वे बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर हैं. इसी का परिणाम है कि अमन सफलता की राह पर अग्रसर है. बताया कि अमन शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है. अमन की सफलता पर हर्ष व्यक्त करने वालो में सतीश पांडेय, पुष्पा पांडेय, सुमंत पांडेय, विकेश पांडेय, अजय चौहान, दिलीप पांडेय, जिप सदस्य अनूज राम और रघुवीर पांडेय शामिल हैं. इसे भी पढ़ें-  एक्सएलआरआइ">https://lagatar.in/xlri-reduced-cutoff-for-girl-students-to-promote-girls-education/">एक्सएलआरआइ

ने गर्ल्स एजुकेशन को प्रोमोट करने के लिए छात्राओं के लिए कम किया कटऑफ       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp