Search

विश्रामपुर: पेंशन नहीं मिलने से लाभुक परेशान, सरकार से भुगतान की मांग

Bishrampur (Palamu): विश्रामपुर के लाभुक पेंशनधारी पेंशन नहीं मिलने से परेशान हैं. विश्रामपुर ग्रामीण और नगर क्षेत्र के दिव्यांग और विधवा पेंशनधारियों का पेंशन भुगतान पिछले तीन माह से नहीं हो रहा है. इससे कोरोना काल में इनके सामने समस्या खड़ी हो गई है. लोगों ने कहा कि अगर जल्द ही दिव्यांग और विधवा को पेंशन नहीं मिला तो उनके समक्ष दो जून की रोटी के भी लाले पड़ जाएंगे. सामाजिक कार्यकर्ता मो. सत्तार खलीफा उर्फ पेंटर जीलानी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री सहित कई अधिकारियों को पत्र लिख कर पेंशन भुगतान की मांग कर चुके हैं. पत्र के माध्यम से दिव्यांग व विधवाओं की आर्थिक तंगी से अवगत कराते हुए पेंशन राशि भुगतान करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें- पंजाब">https://lagatar.in/punjab-elections-pm-modi-announced-that-26th-december-will-be-celebrated-as-veer-bal-diwas-in-memory-of-four-sahibzadas-of-guru-gobind-singh-ji/">पंजाब

 चुनाव  : पीएम मोदी की घोषणा, गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों की याद में 26 दिसंबर वीर बाल दिवस के रूप में मनेगा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp