Vishrampur (Palamu) : युवा भाजपा नेता मनीष कुमार व समाजसेवी मंजू देवी ने गुरुवार को मृतक के परिजनों से मुलाकत की. परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्होंने आर्थिक मदद भी की. इसके अलावे ब्रह्मभोज में उपयोग के लिये कई तरह की खाद्य सामग्री भी दी. विदित हो कि बघमनवा ग्राम पंचायत के कामख्या पासवान का पिछले दिनों निधन हो गया था. आर्थिक तंगी के कारण अंतिम क्रिया-कर्म करने में परिजन अपने आप को असहाय महसूस कर रहे थे. जिसकी सूचना मिलने पर मनीष कुमार व मंजू देवी मृतक के घर पहुंचे थे. मनीष कुमार ने कहा कि हर सक्षम व्यक्ति को जरूरतमंदों की मदद के लिये आगे आना चाहिए. मौके पर विजय विश्वकर्मा,बबन बिंद, संतोष विश्वकर्मा,नागेंद्र रजवार,प्रवेश गुप्ता,मनोज पाल,नरेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...