Search

विश्रामपुर: झारखंड निषाद संघ की बैठक, समाज की एकजुटता पर चर्चा

Bishrampur: (Palamu): झारखंड निषाद विकास संघ की जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक रेहला के घघुआ में हुई. बैठक की अध्यक्षता विष्णुदेव चौधरी व संचालन गोपाल चौधरी ने किया. बैठक में निषाद समाज की एकजुटता व संघ के विस्तार पर चर्चा हुई. बैठक में निषाद समाज मे फैली कुरीतियों व अंधविश्वास को दूर करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा निषाद समाज के बच्चों को शिक्षित करने पर भी जोर दिया गया. संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश चौधरी ने कहा कि अधिकार पाने के लिये शिक्षित होना होगा. एकजुट होकर संघर्ष करना होगा. मौके पर जिला सचिव रमेश चौधरी, भूपेंद्र चौधरी, प्रभु चौधरी, मनोज चौधरी, रघु चौधरी, नेपाली चौधरी, गनपत चौधरी, बिगन चौधरी और विश्वनाथ चौधरी सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी

25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp