Bishrampur: (Palamu): उमेश सिंह एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित रेहला के ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल का बुधवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसके लिये स्कूल परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक अमित कुमार सिंह बाबुल ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रचार्य मनीष कुमार पांडेय व संचालन शिक्षिका शालिनी पांडेय ने किया. कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, बोगस खर्च दिखाने का आरोप
निदेशक अमित कुमार सिंह बाबुल ने बताया कि कोरोना के कालखंड में भी बच्चों ने बेहतर परिणाम लाया है. बच्चों का यह उत्कृष्ट प्रदर्शन शिक्षकों के कुशल नेतृत्व व बच्चों के कठिन परिश्रम का फल है. बच्चों के बीच परीक्षा परिणाम का वितरण निदेशक व प्राचार्य ने संयुक्त रूप से किया. रोजी प्रवीण 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल की टॉपर बनी. प्रबंधन स्कूल टॉपरों के अलावा हर वर्ग के टॉपर को सम्मानित व पुरस्कृत करेगा. मौके पर शिक्षक प्रवीण प्रसाद, विकास चौबे, मधु चौबे, रमिता गुप्ता, तौहीद खान, संतोष चौबे, विभा कुमारी और सुजीत कश्यप सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
[wpse_comments_template]