Bishrampur (Palamu): विश्रामपुर प्रखंड के भंडार बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को मास्टर वत्सल दुबे की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 6 से 10 वर्ग के 229 विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त अभियंता राम चंद्र दुबे की ओर से अपने पौत्र वत्सल दुबे की स्मृति में किया गया था. निबंध प्रतियोगिता का विषय दीपावली रखा गया था. इसमें टॉप थ्री को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जयंत कुमार दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सेवानिवृत्त अभियंता राम चंद्र दुबे की ओर से किया गया था. बताया कि बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में वर्ग 9 और 10 के विद्यार्थियों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट व बालिका वर्ग के 9 और 10 कक्षा के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें- रविवार">https://lagatar.in/joint-kisan-morcha-meeting-will-be-held-on-singhu-border-on-sunday-many-issues-will-be-discussed/">रविवार
को होगी सिंघु बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक, कई मुद्दों पर होगा विचार विमर्श मास्टर वत्सल दुबे एक मेधावी छात्र रहे थे
जितेंद्र कुमार दुबे ने कहा कि मास्टर वत्सल दुबे एक मेधावी छात्र रहे थे. उनकी स्मृति में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बताया कि 2022 में मैट्रिक व इंटर के टॉप 3 जिला टॉपरों को सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रघुनाथ दुबे, विजय कुमार पांडेय, राजमणि मिश्रा, जितेंद्र कुमार दुबे, धर्मेंद्र दुबे और अमन दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- कृषि">https://lagatar.in/congress-celebrated-kisan-vijay-diwas-on-withdrawal-of-agricultural-law/">कृषि
कानून वापसी पर कांग्रेस ने मनाया ‘किसान विजय दिवस’, कहा- सत्याग्रह से मोदी सरकार घुटने टेकने को हुई मजबूर [wpse_comments_template]
Leave a Comment