Search

विश्रामपुर: खलिहान में आग लगने से धान का बोझा जलकर खाक, मामला दर्ज

Bishrampur (Palamu): विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव में बुधवार की रात खलिहान में आग लग गयी. इसमें 1100 धान का बोझा जलकर खाक हो गया. इसमें तीन किसानों के धान जल गये. मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह के खलिहान में सात सौ धान का बोझा रखा हुआ था. जबकि चतर्गुन सिंह के खलिहान में 200 व बलराम सिंह के खलिहान में 200 धान का बोझा रखा हुआ था. तीनों का खलिहान एक दूसरे से काफी दूर था. तीनों खलिहान में बीती रात आग लग गई. इसे भी पढ़ें-  महबूबा">https://lagatar.in/mehbooba-compared-modi-with-zia-ul-haq-said-the-neighboring-country-is-bearing-the-brunt-of-the-hatred-sown-by-the-military-dictator/">महबूबा

ने की मोदी की तुलना जिया-उल-हक से, कहा, पड़ोसी देश सैन्य तानाशाह की बोयी नफरत का खामियाजा भुगत रहा है         

मुआवजे की मांग

खलिहान गांव से बाहर व आबादी से काफी दूर था. इसलिए घटना की जानकारी लोगों को सुबह हुई. आशंका व्यक्त की जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर खलिहानों में आग लगायी. पीड़ित किसानों ने इस संबंध में विश्रामपुर थाने में आगलगी का मामला दर्ज कराया. सूचना मिलने पर पंचायत के मुखिया रवींद्रनाथ उपाध्याय ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित किसानों को उन्होंने ढांढस बंधाया. उन्होंने सरकार से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इसे भी पढ़ें- पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp