Search

विश्रामपुर: पीडीएस दुकानदारों ने डीसी से की शिकायत, एमओ पर कार्रवाई की मांग

Bishrampur: (Palamu): विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड के डीलरों ने प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीलेश रंजन तिवारी पर कई गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि एमओ नीलेश रंजन तिवारी डीलरों का आर्थिक व मानशिक शोषण कर रहे हैं. इस संबंध में डीलर समूह ने पलामू उपायुक्त, उप विकास आयुक्त व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी लिखा है. उपायुक्त को दिये पत्र में डीलरों ने कहा है कि एमओ नीलेश तिवारी विश्रामपुर प्रखंड के ही अटरिया गांव के रहने वाले हैं. इनकी रिश्तेदारी विश्रामपुर व नावाबाजार प्रखंड के कई गांवो में है. जिसके चलते ये अपने रिश्तेदारों व चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये डीलरों को परेशान करते रहते हैं. इसे भी पढ़ें-   Russia-Ukraine">https://lagatar.in/russia-ukraine-war-indian-students-trapped-in-ukraine-have-taken-refuge-in-the-basements-pleading-for-help-from-pm-modi/">Russia-Ukraine

War : यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने तहखानों में ली है शरण, पीएम मोदी से मदद की गुहार       
बताया कि प्रत्येक डीलर से आवंटन पर 30 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन वसूलते हैं. वितरण कमीशन बिल पास करने के एवज में 10 प्रतिशत अतिरिक्त रुपये अवैध रूप से वसूलते हैं. नही देने पर स्पष्टीकरण, निलंबन व लाइसेंस रद्द करने की धमकी देते हैं. पीडीएस दुकानदारों ने पलामू उपायुक्त शशि रंजन से प्रभारी एमओ के कार्यकाल की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. डीलरों का यह भी आग्रह किया है कि एमओ नीलेश रंजन तिवारी को तत्काल प्रभार मुक्त कर किसी अन्य पदाधिकारी को एमओ का प्रभार दिया जाए. उपायुक्त को आवेदन देने वालो में डीलर बिरजू प्रसाद यादव, अभिमन्यु सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, युवराज सिंह, सुरेश राम, श्रीप्रकाश चौबे, रामेश्वर चौबे, राजू राम, राजकुमार पाल, राजेश्वर यादव, नागेंद्र राम, मंजू देवी, मंजय राम, रामशीष राम, शिव कुमार पांडेय, सूर्यबली पांडेय, काजल देवी और सोनी देवी सहित कई डीलरों का नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें- सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-asked-the-modi-government-at-the-center-tell-whether-bitcoin-is-legal-or-illegal/">सुप्रीम

कोर्ट ने केंद्र की मोदी सरकार से पूछा, बतायें बिटकॉइन लीगल है या इलीगल       
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp