Search

विश्रामपुर पूजा महासमिति ने छठ पूजा समितियों को किया सम्मानित

Bishrampur (Palamu): विश्रामपुर पूजा महासमिति ने शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया. यह आयोजन ऐतिहासिक पंचमुखी मंदिर परिसर में किया गया. इस अवसर पर महासमिति के अध्यक्ष राजन पांडेय ने सभी को सम्मानित किया. छठ पूजा के सफल आयोजन पर महासमिति ने प्रसन्नता व्यक्त की. छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसे भी पढ़ें-   झामुमो">https://lagatar.in/two-of-tata-steel-one-of-tata-motors-and-one-of-tata-cummins-will-jam-the-jmm-17/">झामुमो

17 को टाटा स्टील का दो, टाटा मोटर्स का एक व टाटा कमिंस का गेट करेगी जाम        

पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया

महासमिति के अध्यक्ष राजन पांडेय ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया. पांडेय ने कहा कि सम्मान और बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा. इससे लोग पूरे उत्साह के साथ पूजा के आयोजन में शामिल होंगे. मौके पर शिव छठ घाट के अध्यक्ष कौशल किशोर, राज घाट के अध्यक्ष संजय ठाकुर, विजय कुमार रवि, सुनील कुमार चौधरी और विजय पेंटर सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- श्याम">https://lagatar.in/huge-trail-tour-at-chandil-bazaar-on-shyam-janma-utsav/">श्याम

जन्मोत्सव पर चांडिल बाजार में निकली विशाल निशान यात्रा            
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp