Search

विश्रामपुर: रेहला पुलिस ने चलाया वाहन और मास्क चेकिंग अभियान

Bishrampur (Palamu): पलामू पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार रेहला पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम वाहन चेकिंग और मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने छोटी-बड़ी सभी गड़ियों की गहनता से जांच की. गड़ियों के दस्तावेजों का भी जांच किया गया. इसके अलावा मास्क व हेलमेट का भी जांच हुआ. जांच का नेतृत्व एएसआई आरसी चौधरी ने किया. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/many-criminals-going-to-give-daily-material-to-plfi-supremo-dinesh-gope-arrested/">PLFI

सुप्रीमो दिनेश गोप को दैनिक सामग्री देने जा रहे कई अपराधी गिरफ्तार            

कोविड नियमों का पालन करें

एएसआई ने लोगों को हिदायत दी कि वे कोविड नियमों का पालन करें. बहुत जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें. बिना मास्क लगाए न चलें. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से वाहन जांच स्थल पर कोविड जांच भी किया जा रहा है. रेहला थाना प्रभारी गौतम कुमार ने कहा कि चेकिंग अभियान रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यस्तम चौक-चौराहों पर लगातार जारी रहेगा. ताकि अपराध के साथ कोविड पर भी पूर्ण नियंत्रण किया जा सके. वाहन जांच अभियान में आरक्षी राजेश्वर यादव, जयप्रकाश कुमार और चालक विकी कुमार मौजूद थे इसे भी पढ़ें-  सुरक्षा">https://lagatar.in/modi-meets-kovind-over-security-lapse-president-expresses-concern/">सुरक्षा

में चूक पर कोविंद से मिले मोदी, राष्ट्रपति ने जतायी चिंता          
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp