Search

विश्रामपुर: विभागीय लापरवाही के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित, किसान परेशान

Bishrampur: विश्रामपुर प्रखंड के ब्रहमोरिया मोड़ से तोलरा भाया रेहला को जोड़ने वाली निर्माणाधीन सड़क भू-अर्जन विभाग की पेचीदा व्यवस्था के कारण अधर में लटकी है. 66 करोड़ की लागत से बनने वाली लगभग 16 किलोमीटर की इस सड़क को 18 माह में पूरा किया जाना था. काम पूरा नहीं होने से जहां भू-स्वामी परेशान हैं, वहीं निर्माण एजेंसी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भू-स्वामी को मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित हैं. बताया जाता है सड़क निर्माण में मुरमा कला, तोलरा, मल्लाह टोली, लालगढ़, नवगढ़ा, सेमरी तथा अन्य ग्राम के हजारों किसानों की जमीन सड़क के लिए अधिग्रहित की गयी थी. लेकिन भू-अर्जन  विभाग द्वारा मुआवजा नहीं दिए जाने से किसानों में काफी आक्रोश है. मुआवजे को लेकर किसानों ने एडीएम से लेकर डीएम तक गुहार लगायी, लेकिन उन्हें कहीं से कोई राहत नहीं मिली है. वर्ष 2018 में निविदा के जरिये ब्रहमोरिया मोड़ से ग्रामीण क्षेत्र बरिगावां, सेमरी, नौगढ़ा, लालगढ़ और तोलरा गांव को एनएच स्थित रेहला को जोड़ने वाली 16.873 किमी सड़क निर्माण कार्य मजबूतीकरण के लिए एजेंसी गंगा कंस्ट्रक्शन को मिला था. जिसमें 107.778 एकड़ जमीन खतियानी व वर्तमान रैयतों का अधिग्रहण किया जाना है. सितंबर 2019 में इसका शिलान्यास कर निर्माण को गति दी गई. इसे भी पढ़ें-  कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-united-kisan-morcha-will-celebrate-betrayal-day-nationwide-on-31-january/">कोडरमा

: संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को देशव्यापी विश्वासघात दिवस मनायेगा       

गंगा कंस्ट्रक्शन को मिला है काम

निर्माण कार्य के लिए 18 महीने की लंबी अवधि निर्धारित की गई थी. जबकि केवल छह महीने में पूरा कराने का संसाधन गंगा कंस्ट्रक्शन के पास मौजूद है. बावजूद विगत महीनों में निर्माण एजेंसी लगभग 70 प्रतिशत से अधिक कार्य नहीं करा पाई है. भू-अर्जन विभाग की लापरवाही के कारण निर्माण कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. भू-स्वामी मुआवजा नहीं मिलने का गुस्सा एजेंसी पर आए दिन उतारते रहे हैं. जिस वजह से निर्माण की गति अवरुद्ध होती रही है. एजेंसी के एक वरीय अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास संसाधन की कोई कमी नहीं है. भले ही निर्माण अवधि की सीमा कम रह गई है. बावजूद जिला प्रशासन अर्जित जमीन बिना विवाद के उन्हें उपलब्ध करा दे तो निर्माण कार्य पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. इसे भी पढ़ें-   बैतलवा">https://lagatar.in/carpet-bombing-of-congress-on-modi-government-on-pegasus-report-of-new-york-times-the-watchman-is-the-only-spy/">बैतलवा

फिर डाल पर, न्यूयॉर्क टाइम्स की Pegasus रिपोर्ट पर कांग्रेस की मोदी सरकार पर Carpet bombing, चौकीदार ही जासूस है… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp