Bishrampur: (Palamu): विश्रामपुर में रविवार को सत्याग्रह सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसका आयोजन गांधी विचार मंच ने किया. सत्याग्रह सम्मेलन का नेतृत्व गांधी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सह बघमनवा पंचायत के मुखिया रविंद्र नाथ उपाध्याय ने किया. केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अभियान का मूल उद्देश्य विश्रामपुर को अनुमंडल बनाने के साथ-साथ जिला बनाने की दिशा में लोगों को एकजुट कर आगे की लड़ाई लड़नी है. कई जलाशय योजना निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है. जो क्षेत्र की अमन, चैन व खुशहाली के लिए वरदान साबित होगी. इन जलाशयों में विश्रामपुर प्रखंड का खूंटीसोत व भेलवा जलाशय योजना, नावाबाजार प्रखंड का कौरव जलाशय व पांडू प्रखंड का झांझि जलाशय योजना शामिल है. इसे भी पढ़ें- IOC">https://lagatar.in/ioc-session-2023-in-india-india-to-host-olympic-committee-session-pm-modi-expressed-happiness/">IOC
Session 2023 In India: ओलंपिक समिति सेशन की मेजबानी भारत को, PM मोदी ने खुशी जतायी कहा कि सभी योजनाओं को प्रारम्भ कराने को लेकर ग्राम सभा सत्याग्रह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विश्रामपुर के बघमनवा पंचायत सचिवालय व गौरा ग्राम के सैकड़ों महिला-पुरुष शामिल हुए. उन्होंने विश्रामपुर प्रखंड को शीघ्र अनुमंडल के साथ-साथ ही जिला बनाया जाने की मांग की. ग्राम सभा सत्याग्रह सम्मेलन में रामनाथ विश्कर्मा, कैलाश बैठा, हिरमान सिंह खरवार, विकाश बैठा, रामसेवक मिस्त्री, सिताराम चौधरी, परभुनाथ उपाध्याय, विनोद यादव, संजय पाल, बृज किशोर सिंह, नारद मुनी बैठा, राजू बैठा, मुंद्रिका पाल, संजय यादव और सुरेश बिंद सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- UP">https://lagatar.in/up-election-pm-modi-attacked-on-samajwadi-party-by-mentioning-ahmedabad-blast-case-said-they-had-given-return-gift-to-terrorists/">UP
Election : पीएम मोदी ने अहमदाबाद ब्लास्ट केस का जिक्र कर सपा को घेरा, आतंकियों को केस वापसी का रिटर्न गिफ्ट देनेवाली पार्टी [wpse_comments_template]
विश्रामपुर: सत्याग्रह सम्मेलन का आयोजन, ग्रामीणों ने दिखायी एकजुटता

Leave a Comment