Search

विश्रामपुर: चूड़ी की दुकान में चोरी, 50 हजार रुपए का नुकसान

Bishrampur: (Palamu): विश्रामपुर थाना क्षेत्र के ब्रहमोरिया मोड़ पर शनिवार रात चोरी की घटना हुई. चोरों ने चोरी करने के साथ ही दुकान में रखे सामान को भी बर्बाद कर दिया. पीड़ित मोहर्रम मियां ने नावाबाजार थाने को इसकी सूचना दी. जानकारी के अनुसार झरहा गांव निवासी मोहर्रम मियां रविवार को दुकान पहुंचे तो वहां सारी सामग्री बिखरी थी. साथ ही दुकान की लोहे की छत कटी हुई थी. बताया कि इसमें लगभग 50 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की सूचनी पुलिस को दे दी गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रहमोरिया मोड़ पर लगातार चोरी हो रही है. इससे पहले मोहित विश्वकर्मा, विष्णु तिवारी व गणेश चंद्रवंशी की दुकान में भी चोरी हुई थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है. इसे भी पढ़ें-  बस्ती">https://lagatar.in/modis-attack-on-the-opposition-in-bastis-rally-said-difference-between-family-bhakti-and-patriotism-it-is-not-good-for-the-country-from-the-familyists/">बस्ती

की रैली में मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा, परिवारभक्ति और राष्ट्रभक्ति में अंतर, परिवारवादियों से देश का भला नहीं        
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp