Search

विश्व हिंदू परिषद ने कहा - आतंकवादी घटना बर्दाश्त नहीं

Ranchi :  विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री बजरंग बांगड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को स्थगित किया गया है, न कि समाप्त. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाए हुए है और किसी भी आतंकवादी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बजरंग बांगड़ ने कहा कि सीजफायर का स्वागत किया जा सकता है, लेकिन यह शर्त होनी चाहिए कि अगर भविष्य में कोई आतंकवादी घटना होती है, तो उसे एक्ट ऑफ वार माना जाएगा.   आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई का समर्थन बजरंग बांगड़ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य और पराक्रम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि सेना की कार्रवाई और सरकार की इच्छा शक्ति के कारण ही आतंक के ठिकानों को नष्ट किया जा सका है. आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश बजरंग बांगड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपना कड़ा रुख स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी भारत पर बुरी नजर रखेगा या आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रचेगा, उसका भी ऐसा ही हश्र होगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp