Search

पटमदा व बोड़ाम में उल्लास के साथ हुई विश्वकर्मा पूजा

Patamda (Mithilesh Tiwari):  भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना सभी प्रकार के संस्थानों और चौक चौराहों पर उल्लास के साथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुई. इस दौरान पटमदा विद्युत सब स्टेशन, कटींन के कुमीर स्थित सब स्टेशन, बोड़ाम के चिरुडीह स्थित विद्युत सब स्टेशन में सभी स्थानीय कर्मियों द्वारा धूमधाम से पूजा पाठ किया गया. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-four-arrested-including-opium-smuggling-crpf-jawan-two-kg-opium-and-rs-2-95-lakh-seized/">चक्रधरपुर:

 अफीम तस्करी में सीआरपीएफ जवान सहित चार गिरफ्तार, दो किलो अफीम व 2.95 लाख रुपये जब्त

यह रहे उपस्थित

[caption id="attachment_422159" align="alignnone" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/17sep8a.jpg"

alt="" width="600" height="339" /> बोड़ाम विद्युत सब स्टेशन में विश्वकर्मा पूजा में शामिल विभाग के कर्मचारी.[/caption] पटमदा में नीलू गोराई, कटीन में शंकर और बोड़ाम में पुजारी हलधर मुखर्जी द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ बिजली विभाग के कर्मचारी संदीप महतो, सुकेन गोप, रंजीत सिंह, सुसेन प्रमाणिक, पुतुल प्रमाणिक , मानिक महतो, मिहिर महतो, परिमल हेंब्रम, माफी अंसारी, विश्वनाथ मण्डी, सुबोध मंडल की उपस्थिति में पूजा संपन्न हुआ. सभी प्रकार की दुकानों और चौक चौराहों में भी पूजा अर्चना की गई. सभी ने अपने-अपने घरों में वाहनों, मोटर और अन्य लोहे के उपकरणों की पूजा की. इसे भी पढ़ें: आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-three-arrested-with-23-pudding-brown-sugar-police-sent-to-jail/">आदित्यपुर

: 23 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन धराए,  पुलिस ने भेजा जेल
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp