Search

विश्वकर्मा समाज बढ़ायेगा राजनीतिक भागीदारी,14 से राष्ट्रीय अधिवेशन, यूपी में होगा पहले विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज का भूमि पूजन

Ranchi : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा ने रविवार को गोरखपुर, खड्डा में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर बैठक की. बैठक का आयोजन होटल क्रेडल इन में की गयी. बैठक की अध्यक्षता महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सोनी ने की. महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर चर्चा की गयी. इस संबंध में बताया गया कि उतरप्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा में 14, 15 और 16 नवम्बर 2021 को राष्ट्रीय अधिवेशन होगा. इसमें झारखंड से 15 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 13 नवम्बर को उतरप्रदेश जाएगा. इस अधिवेशन में विश्वकर्मा समाज के उत्थान, विकास और देश स्तर पर वंशजों की एकता पर चर्चा की जायेगी. इसके साथ ही 15 नवंबर को उतरप्रदेश में देश का पहला विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज का भूमि पूजन भी किए जाने की जानकारी दी गयी. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-police-arrested-6-criminals-on-charges-of-sextortion/">हजारीबाग:

पुलिस ने सेक्सटॉर्शन के आरोप में 6 अपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार

 महासभा जागरूक करने का करेगा काम - डॉ दिलीप

सभा को संबोधित करते हुए डॉ दिलीप ने कहा कि झारखंड में विश्वकर्मा (लौहकार, काष्टकार, ताम्रकार, शिल्पकार, स्वर्णकार) की बड़ी आबादी हाने के बाद भी उनकी राजनैतिक भागीदारी बहुत कम है. इसलिए संगठन को मजबूत करने की जरुरत है. महासभा झारखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए विश्वकर्मा समाज के लोंगों को जागरूक करने का काम करेगा. इसे भी पढ़ें-सीतारामडेरा:">https://lagatar.in/sitaramdera-deadly-attack-his-return-home-after-winning-gambling-5800-rupees-snatched-in-gambling/">सीतारामडेरा:

जुआ जीतकर घर लौटते समय जानलेवा हमला, जुए में जीते 58 सौ रुपए की छिनतई

15 जनवरी से अध्यक्ष करेंगे जिलों का भ्रमण 

बैठक में आगे महासभा के प्रधान महासचिव विक्रान्त विश्वकर्मा ने कहा की बहुत जल्द झारखंड के सभी जिलों में वार्ड स्तर से जिला इकाई का गठन किया जाएगा. संगठन का विस्तार करने के लिए 15 जनवरी 2022 से अध्यक्ष हर जिला का भ्रमण करेंगें.बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के वरीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मथारू, अधिवक्ता संतोष कुमार सिन्हा, आरती राणा, कोषध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, संगठन सचिव शशि कुमार शर्मा, सदन प्रजापति, शत्रुध्न प्रजापति, हजारीबाग जिला अध्यक्ष मुकेश राणा, राजकुमार राणा, किशोर कुमार राणा, रांची जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp