Search

'द कश्मीर फाइल्स' के बाद 'The Delhi Files' बनायेंगे विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर दी जानकारी

LagatarDesk :  डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हाल ही में द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाई थी. जो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की. उन्होंने कश्मीरी पंडितों की दर्दनाक कहानी को दिखाकर खूब वाहवाही भी लूटी. द कश्मीर फाइल्स पर सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री ने अब अपने नये प्रोजेक्ट का ऐलान किया है .द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री अब The Delhi Files बनायेंगे. उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

विवेक अग्निहोत्री ने नयी फिल्म का किया ऐलान

विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में लिखा कि मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. जिन्होंने द कश्मीर फाइल्स को बनाया. पिछले 4 साल हमने पूरी ईमानदारी के साथ मेहनत की. हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम किया हो लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों का बताना बहुत जरूरी है. अब वक्त आ गया है कि मैं अपनी नयी फिल्म पर काम करूं.

The Delhi Files की तैयारी में अग्निहोत्री

अग्निहोत्री ने अपने अगले ट्वीट पर नई फिल्म का टाइटल बताया . उन्होंने अपनी नई फिल्म का ऐलान करते कहा कि #TheDelhiFiles

विवेक अग्निहोत्री का है विवादों से है पुराना नाता

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री का विवादों  से सालों पुराना नाता है. उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर काफी विवाद हुआ था. लोगों का कहना है कि यह फिल्म मुस्लिम विरोधी है. यह समाज को बांटने का काम कर रही है. इससे पहले भी उनकी फिल्म ‘ताशकंद फाइल्स’ को लेकर भी काफी हंगामा बरपा था. ऐसे में अब विवेक अग्निहोत्री दिल्ली दंगों पर फिल्म बनायेंगे. इसे भी पढ़े : देश">https://lagatar.in/there-are-reports-of-shortage-of-coal-from-many-states-of-the-country-the-central-government-has-accepted-the-power-crisis-may-deepen/">देश

के कई राज्यों से कोयले की कमी की खबरें, केंद्र सरकार ने स्वीकारा, बिजली संकट गहरा सकता है [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp