Lagatar desk : कुछ दिन पहले एक्टर अक्षय ओबेरॉय ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका अपने चचेरे भाई विवेक ओबेरॉय से कोई रिश्ता नहीं है. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. अब विवेक ओबेरॉय ने इस पर प्रतिक्रिया दी है .
क्या बोले विवेक ओबेरॉय
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने कहा,हम हमेशा एक-दूसरे के जन्मदिन, दिवाली और माता-पिता की सालगिरह जैसे पारिवारिक अवसरों पर मिलते रहे हैं. साथ बड़े होने की हमारी कुछ खूबसूरत यादें हैं .उन्होंने अक्षय की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा,जो भी सफलता और सराहना उन्हें मिली है, वह पूरी तरह उनकी खुद की मेहनत और योग्यता की वजह से है. किसी की सफलता इस पर निर्भर नहीं होनी चाहिए कि वह किसका भतीजा या चचेरा भाई है, बल्कि यह पूरी तरह से टैलेंट और मेहनत पर आधारित होनी चाहिए. मुझे गर्व है कि अक्षय ने अपनी मेहनत से यह सब हासिल किया है.
अक्षय ओबेरॉय ने क्या कहा था?
कुछ दिन पहले एक मीडिया बातचीत में अक्षय ओबेरॉय ने कहा था -मैं यह बात गर्व से नहीं, बल्कि दुख के साथ कहता हूं कि मेरा और विवेक का कभी कोई सच्चा रिश्ता नहीं रहा. ऐसा भी नहीं था कि मैं उन्हें कॉल करके मदद मांग पाता. इसलिए मैंने अपनी राह खुद बनाई.उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी विवेक के स्टारडम का फायदा नहीं उठाया और इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment