विवेकानंद ने भारतवर्ष की संस्कृति और ज्ञान का डंका पूरे विश्व में बजाया : काले
Jamshedpur : स्वामी विवेकानंद की 159वीं जयंती बुधवार को नमन के साकची स्थित कार्यालय में मनाई गई. इस दौरान आज के परिवेश में युवाशक्ति की स्थिति विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे. अमरप्रीत सिंह काले ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ज्ञान और संकल्प की प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने भारतवर्ष की संस्कृति और ज्ञान का डंका पूरे विश्व में बजाया. उठो, जागो और बढ़ो उनके ये वाक्य पर आज की युवा पीढ़ी को न केवल स्वयं में समाहित करना है, बल्कि इसी विचारधारा पर केंद्रित होते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना होगा. संघर्ष के पथ में बिना रुके अपने हौसलों को पंख देते हुए बाधित शक्तियों का दृढ़ता से सामना कर अपने सपनों को सकरात्मक परिवर्तन के लिए समर्पित करना ही उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

Leave a Comment